फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 जून 2011

लड़की के जन्म पर ..

लड़की के जन्म पर .. 

लड़की के जन्म पर 
उदास क्यों हो जाते हैं 
परिवारीजन ?
क्यों उड़ जाती है 
रौनक चेहरों की
और क्यों हो जाती है 
नए मेहमान के आने की ख़ुशी कम ?
शायद सबसे पहले मन 
में आता है ये 
हमसे जुदा होकर 
चली जाएगी पराए घर ,
फिर एकाएक घेर लेती 
है दहेज़ की फ़िक्र ;
याद आने लगती हैं 
बहन बुआ ,पड़ोस की 
पूनम-छवि के साथ घटी 
अमानवीय घटनाएँ !
ससुराल के नाम पर 
दिखने लगती है 
काले पानी की सजा ;
फिर शायद ह्रदय में यह 
भय भी आता है कि
हमारी बिटिया को भी 
सहने होंगे समाज के 
कठोर ताने -''सावधान 
तुम एक लड़की हो ''
किशोरी बनते ही तुम एक देह 
मात्र रह जाओगी ,
पास से गुजरता पुरुष 
तुम पर कस सकता है तंज 
''यू आर सेक्सी ''
इतने पर भी तुम गौर न करो तो 
एक तरफ़ा प्यार के नाम पर 
तुम्हे हासिल करना चाहेगा ,
और हासिल न कर सका तो 
पराजय की आग में स्वयं 
जलते हुए तुम पर तेजाब 
फेंकने से भी नहीं हिचकिचाएगा ;
इतने भय तुम्हारे जन्म के साथ 
ही जुड़ जाते हैं इसीलिए 
शायद लड़की के जन्म पर 
परिवारीजन 
उदास हो जाते हैं .
                                 शिखा कौशिक 

12 टिप्‍पणियां:

Shalini kaushik ने कहा…

satya kee abhivyakti.

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

अफ़सोस की कितने भय लड़की के जन्म के साथ ही जुड़ जाते हैं..... आखिर कब तक

गहन अभिव्यक्ति..... प्रभावित करती रचना

Unknown ने कहा…

दुसरे घर में
बेटियों का दर्द
शायद उन्ही को सबसे कम सताता है
जिनका बेटियों के दर्द से गहरा नाता है

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

बदक़िस्मत हैं वे जो बेटी की महत्ता नहीं समझते.

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बहुत सही बात कही आपने इस कविता में.काजल जी ने भी सही बात कही है.

सादर

prerna argal ने कहा…

ye hamaare samaaaj ki vidambanaa hai.ki kuritiyon ke karan aaj bhi hamaare samaaj main ladaki paida hone per pariwaarkhus nahi hota.bahut hi saarthak rachanaa.badhaai sweekaren.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आपकी पोस्ट की चर्चा यहाँ भी है .....


चुने हुए चिट्ठे ..आपके लिए नज़राना

vandana gupta ने कहा…

शिखा जी आपने तो कड्वी सच्चाई बयां कर दी……………शानदार प्रस्तुति।

S.N SHUKLA ने कहा…

sundar or sargarbhit rachana badhai

S.N SHUKLA ने कहा…

sargarbhit prashn aur sundar rachana

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

सीधी, सपाट, खरी बात।

Sarkari India Naukri ने कहा…

bohot achha likha hai....maine yeh aaj ke prabhat khabar newspaper mein padha tha........